जेजे कालोनी में घर-घर जाकर की जाएगी स्वास्थ्य जांच: उपायुक्त
कालोनीवासी चैकिंग टीम का करें पूरा सहयोग, लोगों के हित में की जा रही स्वास्थ्य जांच
कोरोना महामारी का फैलाव रोकने व इसके बचाव के लिए जेजे कालोनी के कंटनेमेंट जोन व बफर जोन दोनों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाएगी, ताकि यहां कोरोना का फैलाव न हो और हालात को बिगडऩे से पहले ही काबू में किया जा सके।
यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जेजे कालोनी में कोरोना केस मिलने पर बनें कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में की जा रही स्वास्थ्य जांच के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कालोनी के वार्ड एमसी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि जेजे कालोनी में कोरोना के 3 मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। यहां पर 10 से 15 हजार की जनसंख्या में लोग रहते हैं। भीड़-भाड़ का क्षेत्र होने के कारण यहां पर कोरोना के फैलाव की ज्यादा आशंका के मद्देनजर पूरी कालोनी में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व एएनएम की टीम बनाकर चैकिंग कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि चैकिंग कार्य की हररोज रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने नगर परिषद सचिव को निर्देश दिए कि कालोनी को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।
कोलोनीवासी घरों से बाहर न निकलें, जरूरतमंद को नहीं आने दी जाएगी राशन की दिक्कत
उन्होंने कालोनीवासियों से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य जांच टीम का पूरा सहयोग करें। स्वास्थ्य जांच लोगों के हित के लिए की जा रही है, ताकि संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि अभी हालात काबू में है, हालात बिगड़े न इसके लिए जरूरी है कि कालोनीवासी प्रशासनिक टीम का सहयोग करें। इस कार्य में एमसी व गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से भूमिका निभाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित एमसी को कहा कि वे लोगों को समझाएं कि यह स्वास्थ्य चैकिंग कार्य हम सबकी भलाई के लिए किया जा रहा है। लोगों को घर में ही रहने के लिए कहें और उन्हें अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कालोनी में बनें कंटेनमेंट जोन के लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसी जरूरमंद को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में लोगों को राशन उनके घर द्वार पर पहुंचाया जाएगा।