*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

जेएनवी मौली में पूर्व छात्र समारोह हुआ आयोजित

छात्रों को मेहनत के साथ पढाई कर अपना लक्ष्य करना चाहिए निर्धारित: डॉक्टर कुलदीप

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली पंचकूला में पूर्व छात्र समारोह आयोजित किया गया सर्व प्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री रुपचंद जी द्वारा आज के मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप सिंह (राजस्व अधिकारी जिला पंचकुला) का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में आए सभी पूर्व छात्रों का विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक कर व पुष्प भेट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य, विद्यालय की पूर्व उप प्राचार्य व पूर्व छात्रों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि व पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि व पूर्व छात्रों के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात पूर्व छात्र रणदीप उर्मिला दीपकमल राजेश ढुल अमनदीप सिंह राजेश चौधरी विजय तनवीर मलिक रवि पूजा व अन्य पूर्व छात्रों ने नवोदय विद्यालय व नवोदय विद्यालय से बाहर के अपने अनुभव विद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ साझा करते हुए छात्रों का मार्ग दर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप सिंह जो स्वयं जवाहर नवोदय विद्यालय जींद हरियाणा के पूर्व छात्र है बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को लगन व पूर्ण निष्ठा के साथ पढाई करनी चाहिए व अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए। कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रों व विद्यालय के स्टाफ के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।

https://propertyliquid.com