*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

जूड्डïो के लिए 11 अगस्त व जिम्नास्टिक व हैंडबॉल खेलों के लिए 12 अगस्त को लिया जाएगा ट्रायल

सिरसा, 10 अगस्त।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के कोच लखविंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा के लिए 11 अगस्त को सांय 4.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जूड्डïो (लड़के व लड़कियां) खेल के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को प्रात: नौ बजे नेशनल महाविद्यालय में फुटबाल (लड़कियां) खेल के लिए, शाह सतनाम जी इंस्टीच्यूट, डेरा सच्चा सौदा में सांय चार बजे तैराकी (लड़के व लड़कियां) खेल के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। इसी प्रकार 12 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आर्चरी, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, हॉकी, हैंडबॉल, लॉग टैनिस, स्विमिंग, वॉलीबाल व कुश्ती तथा इसी दिन डबवाली रोड़ स्थित चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में जिम्नास्टिक व हैंडबॉल खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे नेशनल महाविद्यालय सिरसा में फुटबाल (लड़के) तथा प्रात: 8.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, साइक्लिंग, कबड्डïी, खो-खो, शूटिंग, टेबल-टैनिस व वेटलिफ्टिंग के ट्रायल लिए जाएंगे।

For Detailed News-


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आगामी 27 से 29 अगस्त 2021 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज की भांति राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन करवाया जा रहा है, जिनमें 18 वर्ष आयु वर्ग की पुरुष / महिला  (01 जनवरी 2003 या इसके बाद की जन्म तिथि) भाग लेंगेे। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा में 20 तरह के खेलों के इवेंट होंगे। इन खेलों में भाग लेने के लिए 12 व 13 अगस्त को खिलाडिय़ों के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन खेलों में आर्चरी, एथलेटिक्स बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, हॉकी, साइक्लिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो, एटेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉलीबाल (सभी खेलों में महिला व पुरुष वर्ग) खेलों में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि खेलों में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी (लड़के व लड़किया) अपने साथ जन्मतिथि की प्रमाणिकता के लिए प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट इनमें से कोई भी दस्तावेज) साथ अवश्य लाएं। इस ट्रायल स्पर्धा में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो हरियाणा का निवासी हो या हरियाणा राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। खिलाड़ी अपने साथ संबंधित प्रमाण की फोटो प्रति भी अवश्य लाएं। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी / टीम भेजी जाएगी जिनका इस ट्रायल स्पर्धा में चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्तिगत व टीम गेम में क्रमश पांच हजार रुपये, तीन हजार रुपये व दो हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।