तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने हेतु महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

जिले की सभी मंडियों में उठान का कार्य तेजी से जारी-उपायुक्त 

For Detailed

पंचकूला,  27 अप्रैल-  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सभी मंडियों से गेहूं के उठान का कार्य तेजी से जारी हैं, जल्द ही उठान का काम पूरा कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा मंडियों से एक लाख बैग का उठान कर लिया गया है। इसके अलावा 50 हजार बैग उठाकर सोमवार से सीधे एफसीआई को दिए जाऐंगे। इसके अलावा 75 हजार बैग अन्य स्थानों पर गोदामों रखें जाएगंे। उन्होंने बताया कि 70 हजार बैग मंडियों में बनी शैडो में रखे जाने है। अब तक 2 लाख 90 हजार बैग रखने की व्यवस्था कर दी गई है और इसके अलावा 2 लाख 50 हजार बैग मंडी में है, इनका भी जल्द ही उठान कर गोदामों में रख दिया  जाएगा।

https://propertyliquid.com