Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

सिरसा, 29 नवंबर।

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त ने समारोह के लिए विभिन्न विभागों की लगाई ड्यूटियां


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला सिरसा में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अधिकारी व सामाजिक संगठन मिलकर व कर्तव्य निष्ठïा से कार्य करें। यह आयोजन केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहे बल्कि जिला के विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थान तथा समाज के हर वर्ग की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाए।

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त गत सांय स्थानीय पचंायत भवन में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों व प्रबंधों के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम से सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम जयवीर यादव होंगे। समारोह से जुड़े अन्य कार्यों व प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की कमेटियां भी गठित की गई।


उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह में गीता संबंधित ज्ञान के साथ-साथ नशे से व्यक्तिगत व सामाजिक नुकसान पर आधारित नाटक तथा स्किट का मंचन भी करवाया जाए ताकि युवा पीढी इस जहर से बच सके। इसके अलावा गीता जयंती समारोह को इनोवेटिव तरीके से आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करके गीता ज्ञान व इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय गीता महोत्सव भी आयोजित किए जा रहे हैं। सिरसा में 6 से 8 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव का आयोजन चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसके तहत प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 दिसम्बर को नगर शोभा यात्रा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्घ वक्ता व विद्वानजन आमजन को गीता ज्ञान के रहस्य व उपदेशों का मर्म समझाएंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में शैक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक व गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हों और गीता की झलक दिखनी चाहिए। गीता जयंती महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाला प्रत्येक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन अथवा गीता के ज्ञान व उपदेश पर आधारित हो जिससे आमजन को सार्थक संदेश मिले।


उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के लिए पुलिस विभाग की मदद से सुरक्षित व बाधारहित रूट निर्धारित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में गीता जयंती समारोह स्थल पर अपनी-अपनी स्टॉल लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि इन स्टॉलों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी हासिल करें। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, रंगोली, मॉडल, प्रश्रोत्तरी, पार्किंग, बिजली, पानी व शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व स्टाल में लोगों को अपने द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करने का मौका मिलेगा वहीं इनकी गतिविधियों का प्रचार भी आमजन में हो सकेगा।


बैठक में डीएसपी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, सीएमजीजीए अनाहिता सागर, डीएफएससी अशोक बंसल, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….