Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला स्तरीय कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का करें निरीक्षण- अतिरिक्त उपायुक्त

संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी किया जाए निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि जिला स्तर पर गठित टीम यह सुनिश्चित करें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जिला में किसी भी विभाग एवं उद्योग का गंदा पानी घग्गर नदी में न डाला जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त घग्गर नदी, सिंगल यूज प्लास्टिक, बायो मेडिकल वाटर विषयों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गठित कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान यह जांच करें कि की कोई भी घग्गर नदी में गंदे पानी को डालकर उसे गंदा करने का कार्य तो नहीं कर रहे है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के एक्शन प्लान फोर ड्रेन एण्ड अनटेपड प्वांईट को भी विशेषकर चैक किया जाए। इसके अलावा संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी निरीक्षण किया जाए। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड के पास स्थित शिविलिक एनक्लेव का पानी ड्रेन में डालने संबंधित शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारी जांच कर इस बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह कालोनी चण्डीगढ क्षेत्र में आती है।

श्रीमती निशा ने संबंधित विभागों को एक्शन प्लान भी सबमिट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली निगम के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान अवैध कनैक्शन काटने के लिए साथ रहें।
बैठक में एसईएसटीफएस के सदस्य एवं कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com