*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

जिला सचिवालय के सभागार में 9 मार्च को अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला, 5 मार्च- जिला सचिवालय के सभागार में 9 मार्च को अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेेगें।


नगराधीश सुशील कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मासिक बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्याे के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की गतिविधियों के साथ-साथ जिला में कानून व्यवस्था बारे भी बैठक के दौरान समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सीएम विन्डों, हरपथ सहित मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा सरल केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं की भी समीक्षा की जाएगी।


उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगमों के अलावा बाल मजदूरी एवं श्रम विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!