City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सेक्टर-4 मार्केट, पंचकूला में “बाल श्रम के खिलाफ श्रम दिवस” पर जागरूकता शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 जून-     “बाल श्रम के खिलाफ श्रम दिवस” के अवसर पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने सेक्टर-4 मार्केट, पंचकूला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह पहल श्री सूर्य प्रताप सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के निर्देशों के अनुसार और श्री वेद प्रकाश सिरोही, उप जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए पंचकूला के मार्गदर्शन में की गई।

https://propertyliquid.com

जागरूकता शिविर का नेतृत्व सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, डीएलएसए पंचकूला ने किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यापार समुदाय के प्रमुख सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिनमें श्री बलराम शर्मा, अध्यक्ष, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-4; श्री पवन शर्मा, उसी एसोसिएशन के अध्यक्ष; और श्री गगन शर्मा, अध्यक्ष, रेहड़ी मार्केट, सेक्टर-4 शामिल थे। मार्केट एसोसिएशन ने सुश्री भारद्वाज का गर्मजोशी से स्वागत किया और बाल श्रम के ज्वलंत मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें श्रम निरीक्षक श्री कृष्ण और श्रम निरीक्षक श्री संजय वर्मा शामिल थे। उन्होंने बाल श्रम कानूनों के सख्त क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में विभाग की भूमिका और किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट करने के महत्व पर जोर दिया। डीएलएसए पंचकूला के पैनल एडवोकेट श्री प्रदीप गुप्ता ने सभा को संबोधित किया और बाल श्रम, दंड और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के महत्व से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से बताया। सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बाल श्रम के खतरे और इसे खत्म करने में समाज की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने दुकानदारों और आम जनता के सदस्यों से बातचीत की और उनसे किसी भी तरह के श्रम में बच्चों को काम पर रखने से बचने और ऐसे मामलों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को करने का आग्रह किया। सेक्टर-4 मार्केट कार्यक्रम के अलावा, सुश्री भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में रामगढ़ और गांव कोट मार्केट में बाल श्रम के खिलाफ दो और जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम जिला टास्क फोर्स पंचकूला की देखरेख में आयोजित किए गए। टास्क फोर्स ने रामगढ़ और कोट बिल्ला क्षेत्रों में सक्रिय रूप से फील्ड विजिट और जागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं, स्थानीय लोगों से बातचीत की, उन्हें कानूनों के बारे में शिक्षित किया और उन्हें बाल श्रम के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीएलएसए पंचकूला द्वारा किए जा रहे इन निरंतर प्रयासों का उद्देश्य कानूनी जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी और कानूनों के सख्त प्रवर्तन के माध्यम से बाल श्रम मुक्त समाज का निर्माण करना है। डीएलएसए ने भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक बच्चे को शोषण से मुक्त सुरक्षित और शिक्षित पालन-पोषण का अधिकार दिया जाए।

https://propertyliquid.com