State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 170 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार सोमवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा भी मौजूद रही। वैक्सीनेशन कैंप में जिला न्यायालय के कर्मचारियों व आमजन को कोरोना रोधी दवा की वैक्सीन लगाई गई।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंपों के माध्यम से लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द जिला के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा सके। इस कड़ी में शनिवार को आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 170 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कैंप में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीनेशन के उपरांत भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और कोविड-19 नियमों की पालना करें। घर से बाहर जाते समय मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर करें तथा अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

https://propertyliquid.com