*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 283 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 27 मई।

For Detailed News-


जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में कुल 283 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अब तक तीन वैक्सीनेशन कैंप लगाये जा चुके हैं जिसमें 506 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी। वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कैंप में आए लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को लेकर वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर करें तथा अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।