*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला लघु सचिवालय परिसर में ढाबा व कैंटिन ठेके पर दिये जायेंगे।

पंचकूला, 23 जुलाई-

जिला लघु सचिवालय परिसर में ढाबा व कैंटिन ठेके पर दिये जायेंगे। इसके लिये 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय में नगराधीश की अध्यक्षता में नीलामी की जायेगी।

Watch This Video Till End….

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लघु सचिवालय सदर कानूनगो रिकार्ड रूम के पीछे एक ढाबा व कैंटिन तथा कोर्ट काम्पलैक्स लिटिकेशन भवन की कैंटिन और ढाबा के लिये यह नीलामी होगी। ये दोनों कैंटिन व ढाबा 1 अगस्त 2019 से 31 मार्च 2020 तक अवधि के लिये ठेके पर दिये जायेंगे। बोली देने के इच्छुक व्यक्ति को 10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करवानी पड़ेगी और यह राशि उपायुक्त पंचकूला के नाम बैंक ड्राफ्ट के रूप में देनी होगी।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply