*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला रोजगार कार्यालय में कल 10 जुलाई को  रोजगार मेले का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई- हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-1 स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में पुखराज, जोमेटो, एलआईसी, एक्सिस बैंक, अलकैम्सिट इत्यादि कम्पनियों भाग लें रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी 10वी, 12वी, स्नातक तथा स्नातकोत्तर इत्यादि की योग्यता रखने वाले इच्छुक प्रार्थी अपने नवीनतम फोटो व परिवार पहचान पत्र आईडी, सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र तथा रिज्यूम की प्रतियों सहित पहुँचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पंजीकरण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं, जिन प्रार्थियांे का रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज हैं, ऐसे प्रार्थी अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड अवश्य साथ लेकर आयें।

https://propertyliquid.com