*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में 10 सितंबर को लगेगा निशुल्क परीक्षण शिविर

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), मोहाली और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निशुल्क परीक्षण शिविर 10 सितंबर को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, सैक्टर 15 पंचकूला के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कान की मशीन, व्हीलचेयर, सिलीकोन फोम कुशन, छड़ी, कोहनी वाली बैसाखी, वॉकर, साइकिल कॉलर, काँख बैसाखी, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, ट्राईपॉड/टेट्रापॉड, स्टूल कमोड के साथ चेयर आदि निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड (60 वर्षीय एवं अधिक, बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन पासबुक की फोटोकॉपी (पहला व दूसरा पेज), आय प्रमाण पत्र, नोटरी द्वारा शपथ पत्र (मासिक आय 15000 से कम) दस्तावेज आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. 9988213162, 8059564601, 8287359271 पर संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com