निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार लगाए जाएंगे कोविड-19 टीकाकरण शिविर

सिरसा, 26 दिसंबर।

For Detailed News-


जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम को और गति देने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सप्ताह में तीन दिन भिन्न भिन्न स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी द्वारा अब प्रत्येक सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड, मंगलवार को सालासर धाम मंदिर तथा बुधवार को ऑटो मार्केट में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दो प्रकार की वैक्सीनेशन कोविशील्ड व कोवैक्सिन उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक नागरिक उक्त शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सैंटर पर पहुंच कर कोविड-19 वैक्सीन की डोज अवश्य लें।