आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बीडीपीओ कार्यालय औढां में नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित

सिरसा, 15 अक्तूबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय औढां में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  इस अवसर पर बीडीपीओ विवेक कुमार भी मौजूद थे।


                एसडीएम जयवीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में ज्यादा रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव में खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है बल्कि यदि यह कहा जाए कि नशा ही अपराधों की जड़ है तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके परिवार या आस पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका ईलाज करवाएं ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जीवन यापन कर सके।

https://propertyliquid.com


                इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने भी उपस्थितजनों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी सीएचसी औढां डा. गुरविंदर सिह ने ग्रामवासियों को नशा क्या है, नशे के प्रकार, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार माता-पिता नशा छुड़वाने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नशे से ग्रस्त है उसका नशा छुड़वाने के लिए किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रामवासियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। सेमिनार में जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई।


                इस अवसर पर नशामुक्ति सेमिनार में पूर्ण सहयोग करने पर सरपंच, ग्रवित वालंटियर्स व आंगनबाड़ी वर्कर को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थितजनों को कोविड-19 से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के उपाय बताए तथा मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। कार्यक्रम मे औढां खंड के विभिन्न गांवों से सरपंच, सचिव, वालंटियर्स, आशावर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद थे।