जिला युवा महोत्सव 2025 का हुआ शानदार आगाज
अतिरिक्त उपायुक्त ने कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत
पेंटिंग प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
4 नवंबर को होगा कार्यक्रम का समापन
पंचकूला, 3 नवंबर : जिला युवा महोत्सव 2025 का पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस, सैक्टर-1 के आॅडिटोरियम में शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला की सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया तथा उन्हें कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला, के प्राचार्या श्रीमती रजनी मल्होत्रा ने पुष्पगुच्छ देकर अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया। प्राचार्य श्री मनदीप ने छात्र-छात्राओं को समारोह में अनुशासन बनाये रखने के साथ-साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत समूह गान प्रतियोगिता से हुई तथा बाद में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिला के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में चल रही प्रतियोगिताओं में पेंटिंग प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगा विज्ञान मेला प्रतिभागियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसमें इलैक्ट्रिशियन तथा आर एंड एसी व्यवसाय के छात्र-छात्राओं ने आपने द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजैक्टों का प्रदर्शन किया।
जिन प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ उनके निर्णायक मंडल को आज मोमैन्टो देकर सम्मानित किया गया तथा आज के कार्यक्रम की समाप्ति तक कुछ एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
कल 4 नवंबर को कार्यक्रम का समापन हैं तथा विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेंगा। पुरस्कार की राशि प्रथम 3100 रूपये, द्वितीय 2100 रूपये तथा तृतीय 1100 रूपये सीधे प्रतिभागियो के बैंक एकाउंट में डाली जाएगी।






