*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

जिला युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 19 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तर पर दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2024 आगामी 21 व 22 नवंबर को स्थानीय जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन प्रधानाचार्य आईटीआई पंचकूला तथा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में 19 नवंबर तक कर सकते हैं। पहले आवेदन 15 नवम्बर तक किए जाने थे, जिसे बढ़ाकर  अब 19 नवम्बर कर दिया गया है। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉॅर्म https://itiharyana.gov.in/sites/default/files/2024-10/DYF%20Registration%20Form%202024.pdf लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन संस्था द्वारा ऑनलाइन करवाया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

युवा महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए माई भारत की वेबसाइट https://mybharat.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर गेट स्टार्ट पर क्लिक करें इसके बाद यूथ और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करें। इवेंट को चुनें और अन्य जानकारी भरते हुए फार्म को सबमिट करें।

https://propertyliquid.com