*MC Chandigarh focuses on Youth, Women, and Community in water Conservation Mission*

जिला में 29 नवंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य रूप से की जाएगी आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

आॅडियो विजवल माध्यम के साथ-साथ नाटक और गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को किया जाएगा जागरूक – अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने कहा कि जिला में 29 नवंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य रूप से आयोजित की जाएगी, जिसमें आॅडियो विजवल माध्यम के साथ- साथ नाटक और गीतों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।
श्रीमती वर्षा खांगवाल आज लघु सचिवालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा और जिला में यात्रा के प्रभारी श्री सतपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ ऐसे लोग जो किसी भी कारण से राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं  का लाभ लेने से वंचित रह गये है उन्हें मौके पर ही योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी गांवों और वार्डों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाकर आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, चिरायु/आयुष्मान कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
    बैठक में श्रीमती खांगवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे गांव और वार्डों में लगाये जाने वाले शिविरों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर ले और अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार कर ले ताकि कोई भी लाभार्थी लाभ लेने से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, डीईओ सतपाल कौशिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, पशु पालन और डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डाॅ रणजीत सिंह जडोन, एडीआईओ आस्था, बरवाला के नायब तहसीलदार वरिन्द्र गिल, बीडीपीओ परमनंदन, ट्राॅफिक मैनेजर व्योम शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेंद्र सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com