जिला में शांति व्यवस्था कायम, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने नाकों का किया निरीक्षण
किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वïान के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासन की मुश्तैदी के चलते जिला में शांति व कानून व्यवस्था कायम है। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी पुख्ता तैयारी की हुई है। इसी कड़ी में उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला के पंजाब की सीमा के साथ लगते नाकों का निरीक्षण किया और अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। पंजाब सीमा पर लगते मलौट, बठिंडा व मुसाहिबवाला नाकों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। जिला के सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है और शांति व कानून व्यवस्था कायम है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसमें व्यवधान पैदा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में धारा 144 लागू है। आमजन जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी अफवाह व भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आए। यदि कोई व्यक्ति झूठी व गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनात की गई है। पंजाब की सीमा के साथ-साथ जिला में आवश्यक जगहों पर नाके लगाए गए हैं। नाकों पर पुलिस बल के साथ बैरिकेटस के साथ पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जो भी असामाजिक तत्व ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती हो, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।