*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

जिला में शांतिपूर्वक ढंग से हुए मतदान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 09 नवंबर।

For Detailed


जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में 9 नवंबर को हुए जिला परिषद व सभी खंडों में ब्लॉक पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए। मतदाताओं ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। आज हुए इन चुनावों में सूचना मिलने तक जिले में सभी खंडों के गांवों में बनाए गए 929 मतदान केंद्रों पर 70.9 प्रतिशत से अधिक मतदान किया।


उपायुक्त ने बताया कि खंड बड़ागुढा में 120 मतदान केंद्र थे जिसमें कुल 88 हजार 575 मतदाता थे जिनमें से 61 हजार 339 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इस खंड में मतदाताओं का वोट प्रतिशत 69.3 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार खंड डबवाली में कुल 156 मतदान केंद्रों बनाए गए थे जिसमें कुल एक लाख 26 हजार 86 मतदाता थे जिनमें से 85 हजार 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 67.7 प्रतिशत रहा।


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद में 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 91 हजार 281 मतदाता थे जिनमें से 63 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जोकि 69.6 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार नाथूसरी चौपटा में कुल 145 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें मतदाताओं की संख्या एक लाख 19 हजार 617 थी, इस खंड में 91 हजार 863 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 76.8 प्रतिशत रहा।


इसके अलावा ओढां में 99 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 79 हजार 7 मतदाताओं थे, इस खंड में 57 हजार 372 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 72.6 प्रतिशत था। इसी प्रकार खंड रानियां में कुल 139 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें एक लाख 2 हजार 164 मतदाता थे जिनमें 75 हजार 362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 73.8 प्रतिशत रहा। खंड सिरसा में 156 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें कुल एक लाख 21 हजार 413 मतदाता थे जिसमें से 81 हजार 637 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 67.2 प्रतिशत रहा।

ps://propertyliquid.com/