जिला में बाहर से आए 2507 हुए ट्रेस, 2070 के भेजे सैंपल में से 1817 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला के ऐलनाबाद में शुक्रवार को एक और कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। अब जिला में 6 कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 2507 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 913 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 2070 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1817 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 226 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!