*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में आई काफी कमी-उपायुक्त महावीर कौशिक

– जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिये पूरी तरह सतर्क
-1 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक जिला में मास्क का प्रयोग न करने पर 4 हजार 721 चालान किये गये है और 23 लाख 60 हजार 500 रुपये की वसूली गई राशि

For Detailed News-

पंचकूला, 27 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में काफी कमी आई हैं और कोरोना का प्रभाव धीरे धीरे कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिर भी जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिये पूरी तरह सतर्क है और इस दिशा में सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित को उनकी अध्यक्षता में चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दी। श्री बनवारी लाल पुरोहित ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला, चण्डीगढ़ और मौहाली के उपायुक्तों के साथ बैठक कर ट्राईसिटी में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में पीजीआई चण्डीगढ़, गर्वनमेंट अस्पताल सेक्टर 16 चण्डीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 के वरिष्ठ अधिकारियों व डाॅक्टरों ने भी भाग लिया।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये 14 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किये गये है। इसके अलावा स्कूल, काॅलेजों, ओद्योगिक संस्थानों, वाणित्यक भवनों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य समारोह में निगरानी रखने के लिये जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की 14 टीमें गठित की गई हैं। साथ ही पुलिस उपायुक्त द्वारा नियमित चैकिंग और कोविड दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया है।


1 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक 4 हजार 721 चालान किये गये-


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक जिला में मास्क का प्रयोग न करने पर 4 हजार 721 चालान किये गये है, जिससे 23 लाख 60 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 284 लोगों की क्षमता वाले 6 कोविड केयर सेंटर स्थापित किये गये हैं, जिसमें जटायु यात्रिका में 24 बैड, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 होस्टल में 90 बैड, राजकीय महाविद्यालय कालका काॅमर्स ब्लाॅक में 50 बैड, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-12 में 40 बैड, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-21 में 30 बैड और स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली में 50 बैड की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बैडस की व्यवस्था है। सरकारी व निजी अस्पतालो ंमें 478 आॅक्सीजन स्पोर्टिड बैड, 106 आईसीयू/एचडीयू बैडस, 66 वेंटीलेटरस और 66 बाईपैप उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसी तरह आॅक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


उपायुक्त ने बताया कि कल 26 जनवरी तक जिला में कुल 2135 सक्रिय मामले सामने आये, जिसमें से 2116 व्यक्ति होमआईसोलेशन में है जबकि 19 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन की 112.28 प्रतिशत पहली डोज और 102.41 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष की आयु के कुल 40 हजार बच्चों में से 21 हजार 490 बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। इसके अलावा 9 हजार 438 व्यक्तियों को प्रीकाॅशन डोज भी दी जा चुकी है।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान और डाॅ राजीव नरवाल भी उपस्थित थे।