MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

जिला में चल रहे 12 अस्थाई शैल्टर होम में अब तक 317 लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि इन शैल्टर होम में लगभग 1045 व्यक्तियों को रखा जा सकता है।

पंचकूला 1 अप्रैल- जिला में चल रहे 12 अस्थाई शैल्टर होम में अब तक 317 लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि इन शैल्टर होम में लगभग 1045 व्यक्तियों को रखा जा सकता है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर 17 में बनाए गए शैल्टर होम में 100 व्यक्तियों को रखा जा सकता है, इसमें 52 व्यक्तियों को रखा गया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60 तथा राजकीय उच्च विद्यालय रामगढ में 24 व्यक्तियों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय सकेतड़ी में 5, राजकीय उच्च विद्यालय बरवाला में 49, राजकीय उच्च विद्यालय कालका में 97 तथा राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 30 व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इन शैल्टर होम को नियमित तौर पर पूर्ण रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा इनमें मोबाईल चार्जर की सुविधा के लिए स्पेशल प्वांईट बनाए गए ताकि वे उनके मोबाईल से उनके परिवार के सम्पर्क में रह सके। 

राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं फूड पैक उपलब्ध करवाने के लिए पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल एवं कालका के एसडीएम राकेश संधु को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों एवं समाजसेवियों के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों तक खाना पहंुचाने के साथ साथ सूखा राशन भी उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11925 झुग्गी एवं घरों की पहचान की गई है। इनमें लगभग 51962 व्यक्तियों को राशन पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 नजदीक सुरज सिनेमा, सैक्टर 4 नजदीक पैट्रोल पम्प, सैक्टर 21 शराब की दूकान के पीछे, खडक मंगोली, गोपाल मंदिर पुल के नजदीक, चण्डीमंदिर बीड़ घग्गर, देवी नगर, सैक्टर 5, मोगीनंद, नाडा सैक्टर 31, गांधी कालोनी सकेतड़ी झुग्गी, भैंसा टिब्बा, सैक्टर 7 व 8, महादेव गांव एमडीसी सैक्टर 6 झुग्गी, सैक्टर 15, सैक्टर 11 गीता मंदिर में लगभग 2045 सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए है। इसके अलावा 31 हजार से अधिक लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। 

उपायुक्त ने बताया कि सूखा राशन वितरण करने में स्वयं सेवी संगठनों, संस्थाओं एवं समाजसेवी व्यक्तियों को सहयोग लिया जा रहा है। इनमें सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरू रविदास सभा, रैडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, दीपक कुमार माता मनसा देवी मार्केट, बाला जी सेवा ट्रस्ट व जैन सभा शामिल है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!