जिला में अब तक एक लाख 56 हजार से अधिक को लगी कोविड वैक्सीन, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर हो रहा टीकाकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अबतक एक लाख 56 हजार 528 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक अपनी बारी के अनुसार समय पर वैक्सीनेशन करवाएं। जिला में 43 (32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टैस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव पर रोक के लिए सावधानी बहुत ही जरूरी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। अब कोरोना को लेकर आमजन को और अधिक सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करनी होगी। इसके अलावा बुखार, जुखाम, खांसी आदि होने पर अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए भी स्वयं आगे आकर टीका लगवाएं। वैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार की गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और नि:संकोच होकर वैक्सीनेशन सैंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज लें। उन्होंने बताया कि 60 से अधिक व 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। नागरिक बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजेशन आदि बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें।
उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस, मॉल, सिनेमा, फैक्ट्री, कारखानें आदि के प्रबंधक अपने-अपने संस्थानों में कोविड के नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें और यह भी ध्यान रखें कि संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कर्मी मास्क लगाए हुए हो। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें।