*MCC Apni Mandi & Day Market committee clears allotment plan, cancels Sector 37 Day Market*

जिला बाल सरंक्षण यूनिट द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत ‘बाल- क्रीडा’ का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त :  महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा बाल निकेतन बाल ग्रह सेक्टर- 2 में जिला बाल सरंक्षण  यूनिट द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला की अध्यक्षता में खेल महोत्सव के अंतर्गत बच्चों में खेल के प्रति रुझान को बढावा  देने के लिए ‘बाल- क्रीडा’ का आयोजन किया गया।

इस समारोह में बाल संस्थानों जैसे बाल निकेतन सेक्टर- 2, बाल सदन सेक्टर-12ए एवं आशियाना सेक्टर-16 में रह रहे 49 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर ट्रैक रेस, 400 मीटर ट्रैक, कैरम, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, बैडमिंटन, डार्ट्स थ्रोइंग रेस शामिल है। इन प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 रूपए  एवं तृतीय पुरस्कार 500 रूपए की राशि दी गई।

इस अवसर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि मालिक, प्रोटेक्शन अधिकारी भारती एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. सविता नेहरा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com