उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला बाल कल्याण परिषद् के केन्द्रों से प्रशिक्षण लेने वाले 70 प्रशिक्षु कर रहे हैं सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में काम

परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंर्तगत 346 परिवार पंजीकृत

For Detailed

पंचकूला, 20 जुलाई : उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद गरीब असहाय बच्चों, लडकियों महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा गरीब असहाय बच्चों, लडकियों, महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तीन कंप्युटर प्रशिक्षण केन्द्र पंचकूला, ग्राम सचिवालय रायपुररानी, और मिनी बाल भवन कालका में खोले गए हैं। एक फैशन डिजाईनिग प्रशिक्षण केन्द्र मिनी बाल भवन कालका में चलाया जा रहा है। तीन सिलाई एवं कढाई केन्द्र पंचकूला, मिनी बाल भवन कालका, पंचायत घर रायपुररानी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो ब्युटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र पंचकूला और मिनी बाल भवन कालका खोले गए हैं और तीन डे केयर केन्द्र, बेज नंबर-19, सेक्टर-14, पंचकूला, मिनी बाल भवन कालका और लघु सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला में छह माह से छह साल तक के बच्चों को सुविधा प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि इन सभी गतिविधियों में लगभग 2200 बच्चे लाभांवित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंर्तगत 346 परिवार पंजीकृत है। अब तक कुल 142 लडकियों, महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उन्हे प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा कोर्स उपरांत दिये जाने वाले प्रमाण पत्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत बच्चे सरकारी, गैर सरकारी व अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने परिवार की आय बढा सकते हैं। परिषद् द्वारा संचालित केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कुल 70 प्रशिक्षु सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे है तथा स्वयं का रोजगार स्थापित कर चुके हैं। परिषद् द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान खण्ड स्तर पर ग्रीष्म कालीन शिविर लगाये जाते है। जिसमें बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान व्यस्त रखा जाता है। शिविर के दौरान बच्चों को योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, और नृत्य की शिक्षा निपुण ट्रेनरों द्वारा प्रदान की जाती है।

डा यश गर्ग ने बताया बताया कि परिषद् द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताएं भी खण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर करवाई जाती है। परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष अक्टुबर माह में बाल दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जैसे रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग आन द स्पाॅट, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग, कलश/थाली सजावट, दीया/मोमबती सजावट इत्यादि।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाता है और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया जाता है। उपरोक्त गतिविधियों के बारे समय समय पर परिषद् द्वारा गांव व शहर में बच्चों व महिलाओं को प्रेरित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला बाल कल्याण परिषद, बेज नंबर 19, सेक्टर-14, पंचकूला, दूरभाष- 0172-2586554 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com