हरियाणा स्थापना दिवस समारोह 1 से 3 नवम्बर तक यवनिका गार्डन पंचकूला में आयोजित होगा

जिला बार एसोसिएशन में सिविल डिस्पेंसरी का डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वेद प्रकाश सिरोही ने किया उद्घाटन

ऐसी सिविल डिस्पेंसरी प्रदेश की प्रत्येक बार में खुलनी चाहिए : राकेश शर्मा

For Detailed

पंचकुला अक्टूबर 31: जिला बार एसोसिएशन में सिविल हॉस्पिटल की तरफ से बार सदस्यों और आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से सिविल डिस्पेंसरी केंद्र का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वेद प्रकाश सिरोही ने उद्घाटन करने उपरांत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा और बार सदस्यों की त्तारीफ़ करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन समय समय पर बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने कहा कि बार में चाहे बिजली ट्रांसफर की समस्या थी या पार्किंग की हमने अपने अथक प्रयासों से एक एक समस्या को दूर करने में टीम के साथ पूरा जोर लगाया। आज इस सिविल डिस्पेंसरी के खुलने से जहां एक और बार सदस्यों को समय समय चिकित्सा के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था और आमजन को भी ऐसी सुविधा की आवश्यकता थी इससे सभी को लाभ मिलेगा। बार की समस्याओं को दूर करने के प्रयासों को सार्थक करने के लिए हम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ स्वास्थय विभाग के आभारी है जिन्होंने ऐसी पहल की शुरुआत की। शर्मा ने आहृवान किया कि ऐसी सिविल डिस्पेंसरी प्रदेश की प्रत्येक बार में खुलनी चाहिए ताकि सबको इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीरू कपूर के अलावा बार सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com