*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जारी की एडवाइजरी

बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन नं0-0172-2562135. पर कर सकते है काॅल

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भारी बारिश के कारण जिले के लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी। पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है तथा आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित सावधानियां एवं परामर्श जारी किए जाते हैं।

मोरनी क्षेत्र की सभी 14 भोज (राजस्व एस्टेट) भूस्खलन और सड़क संपर्क बाधित होने की दृष्टि से संवेदनशील हैं। अतः आम जनता सतर्क रहें तथा आगंतुक अनावश्यक यात्रा से बचें।

नागरिकों को नदियों – विशेषकर टांगड़ी, घग्गर, कौशल्या सहित नालों एवं अन्य जल स्रोतों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी जाती है। जल स्तर में अचानक वृद्धि, फ्लैश फ्लड तथा जलभराव की संभावना बनी हुई है।

सभी गौशाला प्रबंधन समितियों से अनुरोध है की वे सतर्क रहें तथा चारा, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें।

निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नागरिकों से अनुरोध है कि अनावश्यक आवाजाही से बचें तथा यात्रा करते समय सावधानी बरतें।

जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। यात्रियों को सावधानी बरतने और संवेदनशील मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है।

सभी निवासी सतर्क रहें और जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे परामर्शों का पालन करें।

आपात स्थिति में नागरिक लघु सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला के भू-तल पर कमरा नं0 107 में संपर्क करें। मदद व जानकारी के लिए बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन नं0-0172-2562135. पर काॅल सकते है।

जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर निगरानी रख रहा है तथा जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, जहां आवश्यकता है वहां सड़क संपर्क बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। नागरिकों से अनुरोध है कि सतर्क रहें और प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

https://propertyliquid.com