*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

जिला पुलिस 12 जनवरी को मनाएगी राष्ट्रीय युवा दिवस

सिरसा। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिला पुलिस द्वारा 12 जनवरी को जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से संपर्क कर जिला पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्यादा लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित रन फॉर यूथ में भाग लेने के लिए 3 जनवरी से 9 जनवरी तक website www.nationalyouthday.in  पर पंजीकरण करवा सकते है।  हरियाणा सरकार राष्ट्रीय दिवस पर यूथ फॉर नेशन थिम पर जिला मुख्यालयों  व अन्य स्थानो पर 3, 5 व 10 किलोमीटर दूरी का रन फॉर यूथ का आयोजन कर रही है। इसी दिन 10 बजे यूथ टाऊनहाल भी होगा जिसमें  मुख्यमंत्री हरियाणा उच्च नेतृत्व क्षमता वाले प्रत्येक जिले के 300 किशोर और नवयुवकों से वीडिय़ों कांफ्रेंसिग के माध्यम से विचार विमर्श करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!