MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

For Detailed News-

सिरसा,30 जून……….. जिला पुलिस के सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया । जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए निरीक्षक कृष्ण लाल, पाल सिंह,उप निरीक्षक राजकुमार,रामचन्द्र,जगमाल सिंह,सुरेश कुमार,रतन सिंह,सरस्वती,शिव रत्न,सीता राम,हंस राज ,बलवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह व जगमेल सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने जिला पुलिस की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह ने सेवा निर्वृत पुलिस कर्मियों से कहा कि जिसा तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढचढ कर भाग ले । उन्होने कहा की पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दुर रहते है और विभिंन परिस्थितियो में नौकरी करने का अवसर मिलता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस कर्मी जंहा भी नौकरी करते है सहरानीय कार्य कर पुलिस विभाग कि छवि के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, लाइन अफसर सब इंस्पेक्टर काशीराम, सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यावान, स्टैनो सुभाष चंद्र, ओएसआई संदीप कुमार, टीएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….