*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला परिषद के चेयरमैन ने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर जिला परिषद के सदस्यों व अधिकारियों के साथ की बैठक

-संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- जिला परिषद के चेयरमैन सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर जिला परिषद के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक हुई। चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपप्रधान पूजा रानी, सदस्य मनदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, मोनिका देवी, रोमा देवी, बलविंद्र चैधरी, बहादुर राणा, माला रानी, सुदर्शन रेणू भी उपस्थित थे।  

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने संबंधित विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में एक-एक करके जिला परिषद के चेयरमैन को विस्तार से बताया। बैठक में सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं, पीने का पानी, परिवहन, खनन, मछली पालन, बिजली, खेल, महिला बाल विकास, बागवानी, सिंचाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री गगनदीप सिंह ने जिला परिषद के सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को लेकर सुझाव भी मांगे। उन्होंने चेयरमैन को आश्वासन दिया सभी अधिकारी अपने संबंधित विभागों के लंबित कार्य जल्द ही पूरा कर लेंगे। इससे पूर्व पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

चेयरमैन ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को सरकार की जनकल्याणरी योजनाओं का लाभ मिल सके।  

इस अवसर पर  डिप्टी सीईओ जिला परिषद मारर्टीना महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला ख्ेाल अधिकारी नील कमल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सविता नेहरा, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com