जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की विधानसभा चुनाव-2019 की पायलेट रिहर्सल में अनुपस्थित पाए कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है।

पंचकूला, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की विधानसभा चुनाव-2019 की  पायलेट रिहर्सल में अनुपस्थित पाए कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त 570 अधिकारियों व कर्मचारियों की विधानसभा चुनाव को लेकर डियूटियां लगाई गई  थी जिसमें से लगभग 73 अधिकारी व कर्मचारी प्रथम ट्रेनिंग में अनुपस्थिति पाए गए है। इन अधिकारियों व कर्मचारियों को धारा 134 आरपी एक्ट के तहत नोटिस जारी कर उनकी इस कोताही के लिए जवाब मांगा जाएगा। जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। 

श्री आहूजा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के क्रियान्वयन, रख-रखाव व पूरी चुनावी प्रक्रिया को सही प्रकार से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिकारी/कर्मचारी चुनाव डियूटी को हल्के में न लेकर जिम्मेदारी के साथ अपनी डियूटी का निर्वहन करें अन्यथा चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply