*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा गांव प्लासरा व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी.पी.सी. को जेसीबी द्वारा किया गया धवस्त

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी.टी.पी. श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव प्लासरा व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी.पी.सी. को जेसीबी द्वारा धवस्त किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों/सड़कें इत्यादि को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

 अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि इन अनाधिकृत काॅलोनियों में किसी प्रकार की खरीद-फरोक न करें तथा निर्माण करने से पूर्व विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग, जिला नगर योजनाकार विभाग, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री शानू रमन, कनिष्ठ अभियन्ता, श्री अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता, एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

https://propertyliquid.com