MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

कार्यवाही में कई अवैध कालोनियों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई-         उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला  नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में गांव पलसरा में 2 अवैध कालोनियों , गांव बरवाला में 1 अवैध कालोनी और बतौर में 1 अवैध कालोनी को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग जिला नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकार, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, श्री दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com