State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों में सूचना के अधिकार अधिनियम -2005 पर आयोजित की जाएगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं

  • डालसा के सचिव ने पत्र लिखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 सितंबर । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला के विभिन्न विद्यालयों में ‘सूचना का अधिकार अधिनियम – 2005′ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर जिला के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों में कानूनी साक्षरता क्लबो का गठन किया गया है। इस दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों को उनके मूलभूत कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों में कानूनी साक्षरता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कानूनी साक्षरता शिविरों के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं । इस दौरान लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि समय आने पर वे उन अधिकारों का उपयोग कर सके । उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को अपने मूलभूत कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो वे समय आने पर न केवल स्वयं का बल्कि अपने परिचितों का भी संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ताकि इसके उद्देश्य को सफल बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com