*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला के नितिन धनूर का युवा पुरस्कार के लिए हुआ चयन, प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपये की राशि से होंगे पुरस्कृत

सिरसा, 2 अप्रैल।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि जिला के गांव धनूर निवासी नितिन का चयन सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इसके लिए नितिन को प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा हर साल युवा कल्याण व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को राज्य युवा पुरस्कार से नवाजा जाता है। पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर प्रदेशभर में पांच युवाओं का चयन किया जाता है। इस बार सर्वेश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए जिला के गांव धनूर निवासी नितिन धनूर का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि नितिन धनूर लंबे समय से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरु युवा केंद्र के सहयोग से पौधारोपण, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता व अन्य समाजहित कार्य कर रहे हैं। नितिन की इन्हीं सराहनीय कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।

https://propertyliquid.com


राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन होने पर नितिन धनूर ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें समाज के प्रति और अधिक जिम्मेवारी के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उनका कहना है कि वे समाज के जरूरमंद वर्ग के उत्थान व सामाजिक कार्यों के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने पुरस्कार के लिए चयन का श्रेय अपने माता-पिता, समाजसेवी बलवंत शैली, मार्गदर्शक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डा. बलदेवराज, डीवाईओ नरेंद यादव, अनिल ढिठारिया, नेहा कांवत, लेखाकार अनिल जैन, युवा कल्बों, ग्राम पंचायत, समाजहित में कार्य कर रही संस्थाओं को दिया है।