उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोे पर मुफ्त कानूनी सहायता हेल्पलाईन नम्बर लिखा – मोनिका गुप्ता* 

*आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को बांटा जा रहा प्रोटीनयुक्त मिल्क* 

For Detailed

पंचकूला 20 दिसम्बर – महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोे पर मुफ्त कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय कानूनी सहायता हेल्पलाईन नम्बर 15100 लिखवा दिया गया है। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय तक आपकी पहंुच सुनिश्चित करने और मुफ्त कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 15100 निर्धारित किया गया है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से इस नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी 524 आंगनबाडी केन्द्रों पर यह नम्बर चस्पा करवा दिया गया है। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रोटीन युक्त दूध बांटा जा रहा है ताकि बच्चों में प्रोटीन की कमी न रहे। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कई प्रकार की सामग्री भी वितरित की जा रही है। 

https://propertyliquid.com