State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

जिला की मंडियों में 27883 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 27883 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 15132 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 11786 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com