जिला की मंडियों में 11690.5 मीट्रिक टन धान व 1093.35 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि बुधवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 11690.5 मीट्रिक टन धान व 1093.35 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 67 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 2325 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 1393 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 93 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 176 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 971 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 224 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 1524 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 1230 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 2888.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 439 मीट्रिक टन तथा थिराज में 119 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 314 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 114 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 55 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 75 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 360.55 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 174.8 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।
खरीद प्रक्रिया में सहयोग करें किसान, कोविड-19 की हिदायतों की करें पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला की सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद सुचारू रूप से जारी है। किसानो को फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल की खरीद प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी किसान को मंडी या खरीद केंद्र पर फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने किसानों व आढतियों से भी फसल खरीद प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग देने को कहा है, ताकि फसल खरीद प्रक्रिया सुचारू से चलती रहे। इसके अलावा मंडी में आने वाले किसान व अन्य व्यक्ति मॉस्क जरूर लगाएं। इस वैश्विक महामारी को रोकना हम सबकी जिम्मेवारी है। इसलिए इससे अपना बचाव करते हुए इसके फैलाव पर रोक लगाने में सहयोग करें।