राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

जिला का रिकवरी रेट हुआ 93.99 प्रतिशत, मंगलवार को 269 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

सिरसा, 01 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला में 269 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 124 नए कोरोना के मामले आए हैं। अब जिला का रिकवरी रेट 93.99 प्रतिशत हो गया है। जिला में अब तक तीन लाख 67 हजार 903 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 28 हजार 249 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 26 हजार 252 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय एक हजार 583 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। मंगलवार को 124 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 28, डबवाली शहरी क्षेत्र में 10, ऐलनाबाद में 12 तथा कालांवाली में सात कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में दो, नाथूसरी चौपटा में 24, माधोसिंघाना में छह, रानियां में नौ, चौटाला में 17 तथा बड़ागुढ़ा में नौ कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।