राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

जिलावासी शतप्रतिशत मतदान कर दें जागरूकता का प्रमाण : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 2 मई। 

‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन से मतदाताओं में बढ़ रहा मतदान के लिए उत्साह

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

वे स्थानीय सैंट्रल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को 12 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित कर रहे थे। जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान, पुरूषों, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझाते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है या कोई जानकारी लेनी है अथवा कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन न बर 1950 पर दें। उन्होंने कहा कि मतदान करें, जरूर करें, किसी को भी करें, लेकिन मतदान जरूर करें क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर उन्होंने मतदान करने की शपथ दिलाई व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गीत भी सुनाए। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लेखन व भाषण द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने मतदाता जागरूक संबंधित प फलैट भी बांटे गए। साथ ही वाहनों व मोबाइलों पर मतदाता संबंधी नारे ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर लगाए गए। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमेश पंवार, नरेश पंवार एवं सुरेश पंवार ने यह आश्वासन दिया कि वे 12 मई को चुनाव में वोट डालने अवश्य जाएंगे और शतप्रतिशत मतदान करेंगे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply