जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए राजकीय महाविद्यालय कालका में पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के दिये निर्देश
पंचकूला, 8 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना वायरस के बढते मामलों के दृष्टिगत तथा मरीजों की देखभाल के लिए राजकीय महाविद्यालय कालका में पूरी तरह से संचालित कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त सभी कोविड केयर सेंटरों पर आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम कालका को कालका में स्थापित कोविड केयर सेंटर की निगरानी के लिए ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन पंचकूला को निर्देश दिये गए हैं कि वे संबंधित कोविड केयर सेंटर पर सभी आवश्यक दवाइयों तथा अन्य प्रबंध करना सुनिश्चित करें। तहसीलदार कालका श्री विक्रम सिंह को राजकीय महाविद्यालय कालका में स्थापित कोविड केयर सेंटर में सभी प्रकार की रसद सामग्री पहुंचाने के जिए इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को संबंधित कोविड केयर सेंटर पर स्वच्छता बनाए रखने तथा भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए हैं। कालका नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को केन्द्र की नियमित साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडिकल कचरे का निपटान करवाने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता केन्द्र पर नियमित पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।