MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

जागरूकता कार्यक्रमों में कोविड-19 से बचाव का दिया जाएगा संदेश, प्राधिकरण की योजनाओं की भी दी जाएगी जानकारी : सीजेएम अनुराधा

सिरसा, 26 अप्रैल।

For Detailed News-

– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी आमजन को करेंगे जागरूक, कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी


                 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित करने तथा प्राधिकरण की योजनाओं बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पैनल अधिवक्ताओं तथा पीएलवी की ड्यूटियां लगाई गई है।


                  उन्होंने बताया कि विशेष जागरुकता अभियान के दौरान पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीडि़तों को कानूनी सहायता देने, तस्करी और यौन शोषण का शिकार, असंगठित श्रमिकों को कानूनी सेवाएं योजना, बच्चों के लिए सुलभ कानूनी सेवाएं योजना 2015, कोविड-19, मानसिक रुप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियांवयन, तेजाब हमले में पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, महिलाओं के लिए कानूनी सेवा योजना 2020, मौलिक कर्तव्य, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं, बाल दिवस के अवसर पर कानूनी साक्षरता शिविर, घरेलू हिंसा पीडि़तों के लिए कानूनी सेवाएं आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जागरुक किया जाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को स्थानीय कंगनपुर रोड़ स्थित भारत नगर, गांव दड़बी, गांव बाजेकां व गांव बरूवाली-प्रथम, 28 अप्रैल को गांव अरनियांवाली, गांव संगर सरिस्ता, गांव झोंपड़ा, 29 अप्रैल को गांव बाजेकां, गांव दड़बा कलां, 30 अप्रैल को विशाल नगर सिरसा, गांव कुसुंबी में आमजन को कानूनी पहलुओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक किया जा रहा है।