*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जागरूकता अभियान : लोगों को बताया, खुद सुरक्षित रहें-दूसरों को भी सुरक्षित रखें

सिरसा, 26 मार्च।

लोक सम्पर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से की जा रही है कोरोना वायरस से बचाव व लॉकडाउन में सहयोग की अपील


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार आमजन को कोरोना वायरस से बचाने और उन्हें जागरूक करने को लेकर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला में जागरूकता वाहन चलाए गए हैं। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं।


                    विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों से दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की ज रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।


                    गुरूवार को जागरूकता वाहनों ने सिरसा शहरी क्षेत्र, गांव रघुआना, मीरपुर, झोंपड़ा, नेजाडेला कलां, नरेलखुर्द, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द, दड़बी, बरूवाली, भरोखां, भावदीन, जोधकां, कसुंबी, शेरपुरा, सूचान, कोटली, थेड़ बाबा सावन सिंह, थेड़ बाबा सतनाम सिंह, छतरियांवाली, ढाबा, बीरुवाला गुढा, बड़ागुढा, बुर्ज भंगु, साहरणी, सुबाखेड़ा, सुखचैन, कालांवाली, जगमालवाली, पिपली, पाना, खाखर, नौरंग, तिगड़ी, च_ïा, फुल्लो, देसूजोधा, जोगेवाला, डबवाली, अलीकां, मसीतां, मौजगढ, मट्टï, झु_ïीखेड़ा, गोरीवाला, बिज्जुवाली, दारेवाला, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, पन्नीवाला मोटा, साहुवाला, बेगु, कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, शेरपुरा, गदली, डिंग, दड़बा, चौपटा, ताजिया, नेजिया आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!