Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई  

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई-     पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।


श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय  मौली जिला पंचकूला ने बताया कि  कक्षा 6 में प्रवेश के लिए  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है जो छात्र वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की आयु  01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक  नवोदय विद्यालय की वेबसाइट   www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री प्रवीण राठी  99964 86868 और श्री विजय कुमार 86072 18178 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com