*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जल शक्ति मंत्रालय ने अटल भूजल योजना के अंतर्गत हरियाणा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की करी सराहना  

For Detailed

पंचकूला फरवरी 7: जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना की राष्ट्र स्तरीय समीक्षा बैठक आज, सचिव सुश्री देवाशीष मुखर्जी की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित की गयी I हरियाणा राज्य की ओर से सिचाई भवन सेक्टर 5 पंचकूला से डॉ० सतबीर सिंह कादियान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे एवं हरियाणा राज्य द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया I
डॉ० कादियान ने हरियाणा में  गिरते भूजल स्तर, अति दोहित एवं जल संकटग्रस्त क्षेत्र में सभी गतिविधियों को क्रियान्वित किये जाने की रणनीति का विवरण प्रस्तुत किया I गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने एवं भूजल स्तर को ऊपर उठाने हेतु हरियाणा सरकार की भूजल प्रबंधन हेतु प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया एवं इस दिशा में विभिन्न विभागों की तमाम योजनाओं के साथ समन्वयन स्थापित कर क्रियान्वित किये जाने की स्थिति को बताते हुए समय पर पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त भी किया I


भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के एक जनपद के डी.सी. द्वारा जनपद की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए थे तत्क्रम में हरियाणा राज्य की ओर से सिरसा जिले के उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता द्वारा जिले की स्थिति का प्रस्तुतीकरण विस्तार पूर्वक किया गया जिसमे जिले स्तर से किये गए अभिनव प्रयासों, आई.ई.सी. गतिविधियों एवं सम्बंधित लोगों को प्रदान किये गए प्रशिक्षण के बारे में भी विस्तार से बताया गया I
समीक्षा बैठक के दौरान सचिव सुश्री देवाशीष मुखर्जी द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत हरियाणा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी I समीक्षा के पश्चात् डॉ० कड़ियाँ द्वारा अटल भूजल की टीम को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यों का निर्धारण समयवद्ध ठंग से करते हुए लक्ष्यों की पूर्ति गुणवत्ता परक की जाये जिससे कि हरियाणा का देश में प्रथम स्थान हो सके।

https://propertyliquid.com