अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जल शक्ति मंत्रालय : जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 फरवरी।

For Detailed News-

– प्रतिमाह 10 विजेताओं को नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित


                  जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण अभियान को जन आंदोलन बनाने व और मजबूती से चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प एवं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ‘वॉटर हीरोज – शेयर योर स्टोरीÓ प्रोग्राम लांच किया गया है।

https://propertyliquid.com


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर में जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना भी है। साथ ही जल संरक्षण व प्रबंधन को बढ़ावा देना और जल के महत्व के बारे में देश व्यापी जागरुकता पैदा करना है। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त 2021 तक चलेगी और प्रत्येक माह अधिकतम 10 विजेताओं को 10 हजार रुपये की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदक अपनी एक से पांच मिनट के वीडियों माईजीओवी पोर्टल पर https://www.mygov.in/task/water-heroes-share-your-stories-contest-phase-ii/ व जल शक्ति मंत्रालय की वैबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in/ पर अपलोड कर सकते हैं। इस वीडियों में प्रतिभागियों को जल संरक्षण व प्रबंधन के क्षेत्र में की गई गतिविधियों की जानकारी देनी होगी। साथ ही 300 शब्दों में लिखित में अपने प्रयासों व महत्वपूर्ण योगदान फोटो सहित अपलोड करनी होगी। प्रतिभागी को अपनी वीडियो waterheroes.egwb@gmail.com पर भी भेजनी होगी।