जल शक्ति अभियान के तहत किए गए कार्यो को पोर्टल पर अपलोड करें : आयुक्त
सिरसा, 25 जुलाई।
हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण और संवर्धन के लिए विभाग अपने-अपने एक्शन प्लान के अनुसार कार्यों में तेजी लाएं औैर साथ ही इस अभियान में आमजन को शामिल करते हुए जल संरक्षण व पौधारोपण के प्रति जागरुकता लाएं।
वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत तैयार किए गए एक्शन प्लान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। इस बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम शालिनी चेतल, डीएसपी सुरेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत जिला में किए गए कार्यों और प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि विभाग अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन पोर्टल पर अपडेट करवाएं।
आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान के दौरान 5 बिंदुओं पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाए, जिनमें पानी का सरंक्षण और बरसात के पानी का संचय, परम्परागत जल संसाधनों व तालाबों का जीर्णोंद्वार, पानी रीचार्ज के लिए बोरवेल का दोबारा उपयोग करना, वाटर शैड को विकसित करना और सघन पौधारोपण शामिल है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की निगरानी स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। ऐसे में इस अभियान की सफलता हेतू कार्य योजना शीघ्र तैयार की जाए, ताकि मानसून सीजन के दौरान इस कार्य योजना का क्रियान्वयन करके इसे मुकाम तक पहुंचाया जा सके और व्यर्थ पानी का सदुपयोग करते हुए बारिश के पानी का संग्रहण किया जा सके।
Watch This Video Till End….
उन्होंने कहा कि गिरते हुए भू-जल स्तर के सुधार का सबसे अच्छा तरीका बरसाती पानी का सदुपयोग है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में सरकारी व अन्य सार्वजनिक भवनों के छतों के बरसाती पानी को रिचार्ज करें। उन्होंने कहा कि सूखे तालाबों को जल से भरने के अतिरिक्त ओवर फ्लो तालाबों की जल संचयन क्षमता भी बढ़ाई जाए, जिससे यह तालाब हमेशा पानी से भरे रहें और भूमिगत जल स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में भूजल स्तर बहुत कम है जिसमें सिरसा जिला भी शामिल है।
बैठक में उप कृषि निदेषक डा. बाबूलाल, सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता, डीएफएससी अशोक बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) अजीत सिंह, जिला वन अधिकारी राम कुमार, सहित जनस्वास्थ्य, मार्केटिंग बोर्ड, बीडीपीओ कार्यालय, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!