IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा, 25 नवंबर।

For Detailed News-


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अनेकों योजनाएं लागू कर रहे हैं। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल का होना बहुत ही जरूरी है और वर्तमान परिदृश्य में यह और भी महत्वूपर्ण हो गया है।

सांसद मंगलवार को शहर में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत कर रही थी। इस दौरान सांसद ने शाहपुर बेगू  स्थित प्रीमियम पानी के प्लांट का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चौपड़ा, जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया, भाजपा नेता सुरेश पंवार, नवीन रोडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक उपरांत शहर में आयोजित कई अभिनंदन कार्यक्रमों में शिरकत की। कार्यक्रमों में सांसद का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। सांसद ने प्रीत नगर में जगदीश खुराना, गांधी कालोनी में श्याम लाल मेहता के आवास पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की। सांसद ने अभिनंदन कार्यक्रमों में जलपान किया और लोगों का हालचाल जाना। इसके उपरांत सांसद ने शाहपुर बेगू में प्रीमियम पानी प्लांट का उद्घाटन भी किया।

https://propertyliquid.com


सांसद ने प्रीमियम पानी प्लांट उद्घाटन पर कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल का होना बहुत ही जरूरी है। वर्तमान में कोरोनाकाल के परिदृश्य में स्वच्छता की उपयोगिता और भी अधिक हो गई है। स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल का होना भी स्वास्थ्य दृष्टि से जरूरी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित करने का काम कर रही हैं। हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसी सोच के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए ऐतिहासिक निर्णयों व फैसलों से आज भारत को दुनियां में अलग पहचान मिली है। कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनौती को अवसर में बदलने की दिशा में चलाए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान ने लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि हमें जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने को अपनी आदत बनाना है। कोरोना से स्वयं को भी बचाना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है।