*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

जल का संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेवारी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 17 जुलाई।

जल का व्यर्थ न बहाएं इसका सदुपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वयं जल बचाओ अभियान की मोनिटरिंग कर रहे हैं। इसलिए अधिकारी जल सरंक्षण की दिशा में चलाई जा रही गतिविधियों व कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूरा करें।

For Detailed News-

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने की जल संरक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान वीरवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय कक्ष में जल संरक्षण को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, जिला सलाहकार राकेश सोगलान, पर्यावरणविद् रमेश गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से जल संरक्षण बारे सुझाव भी लिये और इस दिशा में ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए।


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। जल संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत भूजल स्तर सुधार व वर्षा जल संचय को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि अब बरसाती मौसम शुरु हो गया है, वे दिए गए लक्ष्य के अनुरुप जिला में पौधारोपण करें। बैठक में जल संरक्षण और वर्षा जल संचय, पारंपरिक और अन्य जल निकायों तथा टैंकों का नवीकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण / डिसिल्टिंग का कार्य, सार्वजनिक निर्माण और निजी भवन पर छत के शीर्ष जल संचयन, माईक्रो इरिगेशन आदि विषयों पर चर्चा की गई।

https://propertyliquid.com/



जल संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेवारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आमजन अपील करते हुए कहा है कि कभी भी नल को खुला न छोडें़, जब पानी की आवश्यकता न हो तो नल को बंद अवश्य कर दें। यह हम सभी का दायित्व बनता है कि पानी की नलों को खुला न छोड़े, आवश्कता अनुसार ही पानी का उपयोग करें। जल सरंक्षण करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहनें दें और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें। भूजल स्तर बढ़ाने के लिए वाटर रिचार्जर लगाएं व सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप तकनीक) का प्रयोग करें। इन छोटे-छोटे उपायों को अपना कर हम जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

Watch This Video Till End….